इंजीनियर-एमबीए सूरी भाइयों की जुगलबंदी कर गई कमाल, आर्गेनिक फूड तैयार कर दूसरों को भी दिया रोजगार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ जम्मू

अखिल बताते हैं कि यूरिया से जानवरों की हड्डियों को नुकसान पहुंचता। यूरिया की कुछ मात्रा दूध में चली जाती है जोकि इंसानी सेहत के लिए भी हानिकारक है।...

जम्मू :- दोनों भाई जो इंजीनियर और एमबीए भी हैं। चाहते तो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कंपनी में आसानी से रोजगार पा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने शहर में रोजगार के अवसर सृजित करने का फैसला लिया। दोनों उद्यमी भाई कड़ी मेहनत कर पशुचारे के उद्योग में दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।

जम्मू के अखिल सूरी ने अपने छोटे भाई भास्कर के साथ कुछ अलग करने का मन बनाया। दोनों इंजीनियर और एमबीए थे और चाहते तो किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कंपनी में आसानी से रोजगार पा सकते थे लेकिन उन्होंने अपने ही शहर में कुछ नया करके रोजगार के अवसर सृजित करने का फैसला लिया। केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को औद्याेगिक क्षेत्र के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जब स्टार्टअप योजना शुरू की गई थी तो दोनों भाईयों ने वर्ष 2016 में सर्विस सेक्टर में राज्य का पहला स्टार्टअप रजिस्टर करवाया। आई इवेंट के नाम से पहला स्टार्टअप रजिस्टर हुआ और इसके कुछ समय बाद ही इन्होंने 2017 में एबी इंडस्ट्रीज के नाम से बड़ी ब्राह्मणा में पशुचारे का उद्योग शुरू किया।

जम्मू में उस समय भी पशुचारे की पर्याप्त औद्योगिक इकाईयां थी लेकिन अखिल व भास्कर के मन में तो कुछ नया करने का जज्बा था। अखिल व भास्कर बताते है कि दो साल पहले जो भी पशुचारा बनता था, उसमें यूरिया डाला जाता था लेकिन उन्होंने सत्यम ब्रांड से पशुओं के लिए आर्गेनिक फूड तैयार करने का फैसला किया। इस प्रक्रिया से तैयार होने वाला पशुचारा अन्य की तुलना में कुछ महंगा अवश्य था लेकिन यूरिया से होने वाले नुकसान से सस्ता था। अखिल बताते है कि यूरिया से जानवरों की हड्डियों को नुकसान पहुंचता और यूरिया की कुछ मात्रा दूध में चली जाती है जोकि इंसानी सेहत के लिए भी हानिकारक है। इसलिए उन्होंने यूरिया फ्री पशुचारा बनाने का फैसला किया। उन्हें खुशी है कि किसानों ने उनके पशुचारे को पसंद किया और दो ही सालों में इतनी सफलता दी कि आज दूसरे उद्यमी भी उनकी राह पर चल रहे हैं।

आई इवेंट भी कर चुका है धमाल

अखिल व भास्कर के पहले स्टार्टअप आई इवेंट ने भी पिछले तीन सालों में कई धमाल किए। वर्ष 2016 में वे अपनी तरह का पहला ऐसा मोबाइल एप लेकर आए जिसमें जम्मू के कारोबार से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध थी। डील्स नॉव के नाम इसे बनाई मोबाइल एप को तत्कालीन राज्यपाल एनएन वोहरा ने लांच किया था। इसमें जम्मू के सिनेमाघरों, रेस्तरां, कपड़ों व जूतों के शोरूम से लेकर हर बिजनेस हाऊस की जानकारी उपलब्ध रहती है। अगर किसी को जूते खरीदने हो या फिर खाने के लिए कुछ आर्डर करना हो तो वह इस एप के सहयोग से अपने आसपास के ठिकानों की जानकारी हासिल कर सकता है। आई इवेंट ने तीन साल तक लगातार रेडक्रॉस मेले का सफल आयोजन करवाया जो जम्मू में बड़ा मेला होता है। लखविंद्र वटाली व साथियों की सफल म्यूजिकल नाइट कर वाहवाही लूटी। आई इवेंट की ओर से जम्मू में पहली बार बीयर इवेंट का आयोजन होने वाला था। इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण यह योजना सफल नहीं हो पाई। अखिल बताते हैं कि जर्मनी में इस तरह का फेस्टिवल होता है और उन्होंने सितंबर में जम्मू में आयोजन करने की योजना बनाई थी। यह अपनी तरह का जम्मू में पहला आयोजन होता लेकिन पांच अगस्त से मोबाइल इंटरनेट बंद होने से यह आयोजन टाल दिया। ऐसे इवेंट के प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेट अहम माध्यम है।

दस को प्रत्यक्ष व सैकड़ों को अप्रत्यक्ष रूप से दिया रोजगार

बड़ी ब्राह्मणा में एबी इंडस्ट्रीज की शुरूआत करके अखिल व भास्कर ने दस लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मुहैया करवाया। इसके अलावा पशुचारे की बिक्री के लिए कई ट्रांसपोर्टरों, डिस्ट्रीब्यूटरों, डीलरों व विक्रेताओं के लिए रोजगार के नए रास्ते सृजित किए। अखिल व भास्कर अपने उत्पाद की मार्केङ्क्षटग चूंकि स्वयं करते हैं, लिहाजा उन्होंने ग्रामीण इलाकों में जाकर युवाओं को अपने साथ जोड़ा और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाते हुए जीने की नई राह दिखाई। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.