उपभोक्ताओं पर पड़ी महंगाई की मार, पांच महीने में 140 रुपये बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून

तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में 19 रुपये और व्यावसायिक सिलेंडर में 29 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 712.50 रुपये के बजाय 731.3 रुपये का मिलेगा।...

देहरादून:- नए साल में एक बार फिर उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में 19 रुपये और व्यावसायिक सिलेंडर में 29 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 712.50 रुपये के बजाय 731.3 रुपये का मिलेगा। जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1244 रुपये के बजाय 1273 रुपये का होगा। इस तरह पिछले पांच महीनों का रिकार्ड देखें तो अकेले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 139.7 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं व्यावसायिक सिलेंडर के दामों में पिछले पांच महीनों में 234 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

अब जनवरी में उपभोक्ता को बढ़े हुए दाम पर ही सिलेंडर मिलेगा। पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 13 रुपये 50 पैसे और व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। तेल कंपनियां वैश्विक स्तर पर क्रुड ऑयल के दामों में हुई बढ़ोतरी को इसका कारण बता रही हैं। 

बोली एजेंसी संचालक 

  • चमन लाल (अध्यक्ष दून गैस एसोसिएशन) का कहना है कि सरकार लोगों पर मंहगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है। गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सरकार को वाजिब कदम उठाकर इस पर काबू पाना होगा। 
  • अनुराग जैन (संचालक, अनुराग गैस एजेंसी, लक्खीबाग) का कहना है कि आम लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। सरकार और गैस कंपनियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। अगले महीने भी दाम बढ़ने के आसार हैं।

बोली महिलाएं 

  • डॉ. तुलिका चंद्रा (शिक्षिका एमकेपी पीजी कॉलेज) का कहना है कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों में आक्रोश तो बढ़ेगा। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गैस के दामों पर काबू पाने का उपाय निकाले। नहीं तो बढ़ते दामों के सापेक्ष सब्सिडी बढ़ाई जानी चाहिए। 
  • पूजा गौड़ (गृहणी) का कहना है कि हर महीने गैस के दाम बढ़ रहे हैं। आम लोगों के लिए यह मुसीबत से कम नहीं है। सरकार को जल्द इस पर काबू पाना चाहिए। अन्यथा लोगों को सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होना पडे़गा।

किस महीने कितने बढ़े दाम

(कीमत रुपये में) 

  • महीना-------घरेलू-------कमर्शियल 
  • सितंबर------15.70-------50 
  • अक्टूबर-----15-----------31 
  • नवंबर-------77-----------119 
  • दिसंबर------13.50-------05 
  • जनवरी------19------------29
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.