![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
(RGA न्यूज टीम,बरेली)
गांव गोकिलपुर के जंगल में एक सड़ा गला शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी।
गांव गोकिलपुर के पंचम लाल सोमवार को झोपड़ी बनाने को कांस काटने को जंगल में गए। उन्होने महेशचंद गंगवार के खाली खेत में शव पड़ा देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कई दिन पुराना होने से सड़ गया था। मृतक की पैंट पैरों के ऊपर पड़ी थी।
गांव ढकिया के ग्रामीणों ने शव सकुटिया निवासी 45 वर्षीय महेंद्र पाल का बताया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। सकुटिया की विनीता देवी बच्चों के साथ थाने पहुंच गई। उन्होंने शव अपने पति का होने की पुष्टि की। उन्होंने पुलिस को बताया मृतक झोलाछाप था। वह 15 साल से गांव ढकिया निवासी घनश्याम के यहां परिवार सहित रह रहे थे। घनश्याम अविवाहित थे। सेवा करने पर उन्होने अपनी ढाई बीघा जमीन मृतक के नाम कर दी थी। मृतक पड़ोसी गांव गोकिलपुर के जंगल में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं है। ग्रामीणों हत्या कर शव जंगल में फेंकने का अनुमान लगा रहे हैं। मृतक गत 28 जनवरी को घर से गायब हुआ था। पत्नी ने तीन फरवरी को शीशगढ़ थाने जाकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर वह हल्द्वानी में बहनोई के पास चली गई। मृतक का पुत्र अहसास और पुत्री प्रीति है। पत्नी ने बताया उन्हे घर से गांव का एक व्यक्ति बुलाकर ले गया था। एसओ ने बताया कि शव के पास उसका मोबाइल नहीं मिला है। सर्विलांस पर नंबर लगवाकर कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।