![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मझोला थाना में एक महिला कांस्टेबल ने पटवारी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला कांस्टेबल की 20 दिन पहले ही शादी हुई है। आरोप है कि पटवारी ने कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया आैर अश्लील क्लिपिंग बनाई। पिछले दिनों अश्लील वीडियो क्लिप कांस्टेबल के भाई और पति को भेज दी। कांस्टेबल के भाई और पति ने मिलकर पटवारी की जमकर पिटाई कर दी।
मझोला थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला कांस्टेबल सीओ कार्यालय में तैनात है। पीड़िता ने मंगलवार रात संभल में तैनात पटवारी अंकुर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। अंकुर मुरादाबाद में ही रहता है। पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल शादी से पूर्व पुलिस कालोनी में रहती थी। उसी कालोनी में पुलिस में तैनात अंकुर की रिश्तेदार का भी कमरा था। अंकुर उसके यहां आता-जाता रहता था। अंकुर ने कांस्टेबल को प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर एक अप्रैल को उससे शारीरिक संबंध बनाकर चोरी छिपे उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली।
शारीरिक संबंध बनाने के बाद पटवारी ने शादी करने से इंकार कर दिया। कांस्टेबल बदनामी की डर से चुप हो गई। इस बीच कांस्टेबल की शादी हो गई। शादी के बाद पटवारी उसे वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देता रहा। चार दिन पहले पटवारी ने कांस्टेबल की अश्लील वीडियो क्लिप उसके भाई और पति को भेज दी। कांस्टेबल ने मंगलवार को पटवारी के खिलाफ बलात्कार और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष विकास सक्सेना के मुताबिक पटवारी को जब मुकदमा दर्ज होने की भनक लगी तो वह कांस्टेबल के पुलिस आवास स्थित कमरे में गया। वहां कांस्टेबल के भाई और पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीटने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पटवारी की बहन ने भी एसएसपी को तहरीर दी है। जिसमें प्रभात मार्केट से भाई का अपहरण कर कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।