आंवला के लोगों ने फसल नष्ट को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

Praveen Upadhayay's picture

आंवला के लोगों ने फसल नष्ट को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

RGA न्यूज़ बरेली उप संपादक अमरजीत सिंह

बरेली ग्राम हराम पुर थाना भमोरा तहसील आंवला जिला बरेली के निवासी हैं वह किसान है उनके द्वारा सब्जी  व गेहूं की फसल खेतों में लगाई हुई है गांव के आसपास खेतों में आवारा जानवर गाय 100 की संख्या में आकर खेतों में खड़ी फसल को खा जाती है हम सब लोग 46 संख्या में इकट्ठे होकर फसलों की रखवाली करने वाला  रात रात भर खेतों पर रहते हैं परंतु आवारा जानवरों के आगे 4 से व्यक्ति कुछ नहीं कर पाते हैं अगर उन्हें हटाने का प्रयास करते हैं सभी जानवरों आदमियों पर हमला होकर उन्हें चोट पहुंचाते हैं ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला बनाने के नाम पर ईद व मसाले के 47 बनाकर ईद डालकर भी फर्जी तौर पर अपने जानवर बांध कर फोटो खिंचवा दिए गए तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई शिकायत करने वालों में पप्पू छोटेलाल राजगीर मौर्या श्री राम राजकुमार उपस्थित रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.