RGA न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हो गया। दून में धूप खिलने के बावजूद मसूरी में बादलों का डेरा रहा और सुबह से ही हिमपात का दौर शुरू हो गया। इसे देखने के लिए पर्यटक उमड़े।...
देहरादून:- मौसम के अचानक करवट लेते ही मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हो गया। दून में धूप खिलने के बावजूद मसूरी में बादलों का डेरा रहा और सुबह से ही हिमपात का दौर शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब से पर्यटक उमडऩे लगे। दोपहर बाद से ही देहरादून-मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर जाम की स्थिति बनने लगी। शाम होते-होतेे मसूरी शहर पूरी तरह पर्यटकों से पैक हो गया और सुवाखोली-धनोल्टी मार्ग पर वाहन जाम में फंसे रहे। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने शाम से ही कुठालगेट से आगे वाहनों नहीं जाने दिया।
शनिवार को मौसम ने करवट बदली और मसूरी शहर में सीजन का पहला हिमपात हुआ। सुबह एक दौर ओलावृष्टि के बाद मसूरी में हिमपात शुरू हुआ और दोपहर बाद तक कई दौर की बर्फबारी हो गई। इससे पहले इस सीजन में तीन बार मसूरी की निकटवर्ती पहाडिय़ों पर हिमपात हुआ, लेकिन यह पहला मौका है जब मसूरी के मुख्य बाजार में भी बर्फ गिरी। दिनभर बारिश-बर्फबारी के दौर के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई और सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी।