
RGA न्यूज़ मेरठ
सेंट्रल मार्केट में सर्राफ के शोरूम में हुई लूट का अभी तक भी पर्दाफाश नहीं हो पाया है। रविवार को सर्राफ ने दुकान बंद कर रोष जताया। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला।...
मेरठ:- सेंट्रल मार्केट में सर्राफ के शोरूम में हुई लूट का अभी तक भी पर्दाफाश नहीं हो पाया है। रविवार को सर्राफ ने दुकान बंद कर रोष जताया, जिस पर सोमवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 3 दिन में घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो मेरठ बंद करेंगे।
व्यापारियों में रोष
एडीजी ने व्यापारियों को बताया कि पुलिस पर्दाफाश के करीब पहुंच चुकी है माल की रिकवरी जा रही है। माल बरामदगी के बाद घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। संयुक्त व्यापार के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि घटना को 20 दिन का समय हो चुका है पुलिस सिर्फ वादा कर रही है। आरोपितों के खिलाफ अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास दुकान खोलने के लिए सामान ही नहीं है इसलिए मजबूर होकर उसने दुकान बंद किए सेंट्रल मार्केट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने व्यापारी को संयुक्त रूप से आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है, जिसकी रणनीति सेंटर मार्केट में बैठकर तैयार की जाएगी।
सेंट्रल मार्केट में खुले पुलिस चौकी
व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में एक पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई है। साथ ही बुलेट से आने वाली गोलियों की आवाज को बंद कराने की भी मांग की है। एडीजी प्रशांत कुमार ने भरोसा दिलाया कि जल्दी पुलिस वारदात का पर्दाफाश करेगी बता दें कि 20 दिन पहले सेंट्रल मार्केट की नई सड़क पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने खूबचंद रतिराम ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट की थी।