पूरे दिन बूंदाबांदी से फिर लौटी ठंड, ओलावृष्टि की भी आशंका

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज मेरठ

मौसम एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आता नजर आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी पूरे दिन बूंदाबांदी का दौर चला। दिन के तापमान खासी गिरावट देखने को मिली।...

मेरठ:- मौसम एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आता नजर आ रहा है। सोमवार को पूरे दिन बूंदाबांदी का दौर चला। मंगलवार की सुबह से ही एक बार फिर बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जोकि दिनभर चलता रहा। ज्‍यादतर लोग छाते के साथ ही नजर आए। दिन के तापमान खासी गिरावट देखने को मिली। अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक 0.4 मिमी बारिश हुई। हालांकि देर शाम बारिश बढ़ गई।

पूरे दिन नहीं निकला सूरज

सोमवार को हुई बारिश का मौसमविदों ने अनुमान नहीं लगाया था। मेरठ की तुलना में दिल्ली और राजस्थान में अच्छी बारिश हुई। मेरठ के अधिकतम तापमान में 24 घंटे की तुलना में 4.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम में आए अचानक बदलाव से सड़कों और बाजारों में लोग दोपहर गर्म कपड़ों से लैस नजर आए। पूरा दिन सूरज नहीं निकला

कल बारिश का दौर रहेगा

आसमान में बदलों का डेरा रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश की गतिविधियां मंगलवार को भी देखने को मिलेगी। आठ जनवरी तक बारिश का दौर चलेगा। कृषि विवि के डा. यूपी शाही ने बताया कि आगमी दिनों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगी।

रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी

एक पखवाड़े तक कड़ाके की ठंड और शीत लहर से निजात मिलने के तीन दिन बाद फिर से सोमवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। इससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ बाजार बेरौनक रहे। ग्राहकों के न पहुंचने से व्यापारी खाली बैठे रहे। सोमवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर रिमझिम होती रही। इसके चलते लोगों को फिर से ठंड का सामना करना पड़ा। सर्दी के चलते लोग घरों से निकलने से बचे। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.