
RGA न्यूज़ मेरठ
गंगानगर के पास मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में शनिवार को अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो गई। जिसके चलते चार लोग दो घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे।..
मेरठ:- मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में शनिवार को अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो गई। जिसके चलते दो घंटों तक लिफ्ट फंसी रही। लिफ्ट में महिला समेत चार लोग मौजूद थे। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू में वैल्डिंग कटर से लिफ्ट को काटने के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
युवक ने दी कंट्रोल रूम को सूचना
मवाना रोड स्थित पचंवटी कॉलोनी में आर्शीवाद अपार्टमेंट है। इसमें लिफ्ट लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मवाना निवासी दंपती को एक प्रॉपर्टी डीलर फ्लैट दिखाने के लिए लाया था। कॉलोनी में तैनात चौकीदार बहचौला निवासी 70 वर्षीय श्यामलाल को साथ लेकर वह लिफ्ट में पहुंचे। कुछ ही देर में सेकेंड फ्लोर पहुंचते ही लिफ्ट खराब हो गई। लिफ्ट में सभी लोग फंस गए। उन्होंने चीख-पुकार की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बाद में लिफ्ट खराब होने की जानकारी लगते ही अपार्टमेंट निवासी एक युवक ने पुलिस को कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जिसके बाद रजपुरा चौकी के फैंटम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। बाद में इंस्पेक्टर गंगानगर ब्रजेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे।
डेढ़ फुट की जगह से बाहर निकाले
मौके पर वैल्डिंग मशीन व कारीगार को बुलाया गया। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू में लिफ्ट को वैल्डिंग कटर मशीन से काटा गया। जिसमें करीब डेढ़ फुट की जगह में चारों लोगों को ऊपर की खींचकर हाथ से खींचकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद मवाना निवासी दंपती वापस लौट गया।