RGA न्यूज़ बदायूं
शहर के तकरीबन पांच किलोमीटर दूर गांव पड़ौआ में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया। स्वयंसेवियों ने बालिका रक्षा व सुरक्षा के संबंध में जागरूकता रैली निकाली। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया। शिविर में नाट्क प्रस्तुत करके बालिकाओं की सुरक्षा व सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।...
बदायूं -: शहर के तकरीबन पांच किलोमीटर दूर गांव पड़ौआ में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया। स्वयंसेवियों ने बालिका रक्षा व सुरक्षा के संबंध में जागरूकता रैली निकाली। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया। शिविर में नाट्क प्रस्तुत करके बालिकाओं की सुरक्षा व सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। कोमल, सोनल, पायल रस्तोगी व शिखा ने घर-घर जाकर बालिकाओं को शिक्षित करने का आह्वान किया गया। सतेती गजा गांव के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोनपाल सिंह ने स्वयंसेविकों के साथ गांव में जाकर समुदाय की भावना जागृत करने, बालिकाओं के साथ क्रूर व्यवहार न करने, हत्या व दुष्कर्म के बारे में चर्चा की। बालिकाओं को पढ़ाकर शिक्षित करने को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरला रानी, योजना सक्सेना, अनुपम सक्सेना का सहयोग रहा।