![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
उत्तर बिहार में शनिवार सुबह से चल रही हवा से लोगों को गर्मी से थोड़ी-बहुत राहत मिली है। पिछले पांच दिनों से भीषण गर्मी, गर्म हवा और लू चलने से लोग बेहाल थे। एक ओर जहां देश के अधिकांश राज्यों में तेज आंधी-पानी का अलर्ट था। ठीक उसी समय उत्तर बिहार लू की चपेट में पहुंच गया था। अधिकांश शहरों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राहत भरी खबर यह है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 14 मई के आसपास उत्तर बिहार के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बारिश के समय तेज गति से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने 16 मई तक मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। इसके मुताबिक अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रहने की संभावना है।