
RGA न्यूज़ मेरठ
सर्राफ व्यापारियों से पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को भीड़ ने पकड़ लिया। घंटाघर पर दोनों की जमकर पिटाई की गई।...
मेरठ:- सर्राफ व्यापारियों से पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को भीड़ ने पकड़ लिया। घंटाघर पर दोनों की जमकर पिटाई की गई। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों ठगों से देहली गेट पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह है मामला
दिल्ली गेट में चेकिंग के नाम पर सर्राफा व्यापारियों से लगातार ठगी की वारदात हो रही है। सिटी रेलवे स्टेशन पर तीन माह पहले भी ठगी की वारदात करने वालों के फोटो वायरल कर दिए थे। उसके बाद भी ठगी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को घंटा घर पर दो ठग चेकिंग कर रहे थे। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। भीड़ ने दोनों को चेकिंग करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को गिरा-गिरा कर पीटा उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस के पहुंचने पर भी आक्रोशित भीड़ दोनों को पीट रही। भीड़ के कब्जे से लेकर पुलिस दोनों को थाने ले आई उसके बाद सर्राफा व्यापारी भी थाने पर पहुंच गए। दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इन्होंने बताया
एसओ दिल्ली गेट रवेंद्र ने बताया कि वर्दीधारी दोनों की पहचान ठग निसार और अफरीदी हैं, जो ठंडी सड़क मेहंदी बाजार फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।