
RGANews
चम्पावत चेस्ट में कैश नहीं पहुंच पाया। इसके चलते लोग कैश के लिए भटकते रहे। बैंक बंद होने से लोगों को कैश नहीं मिल पाया। इसके कारण लोग नगदी के लिए यहां से वहां भटकते रहे। चम्पावत में पिछले कई दिनों से नगदी संकट गहराया हुआ है।
पिथौरागढ़ में शुक्रवार को कैश पहुंचने से लोगों को चम्पावत में भी नगदी पहुंचने की कुछ आस जगी थी, लेकिन शनिवार शाम तक कैश नहीं पहुंच पाया। शनिवार को छुट्टी के चलते बैंक बंद रहने से लोगों की उम्मीद एटीएम से थी, लेकिन मुख्यालय के सभी 16 एटीएम से कैश नहीं निकलने से लोग परेशान रहे। लोगों को कैश नहीं मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ी। दूरदराज से खरीदारी करने पहुंचे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। रविवार को भी बैंकों में अवकाश होने के कारण लोगों को राहत मिलने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं। प्रबंधक एनआर जौहरी ने बताया कि पिथौरागढ़ चेस्ट में आरबीआई से नगदी पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि जल्द कैश मिल जाएगा। फिलहाल कैश नहीं होने से एटीएम में नगदी ट्रांसफर नहीं की जा रही है। अन्य स्रोतों से भी नगदी मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।