RGA news
जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी विभागीय मिलीभगत के कारण जिले में ओवरलोड ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी है। हाल यह है कि जैसे ही प्रशासनिक टीम सड़क से हट रही है, ओवरलोड ट्रक धड़ाधड़ जिले की सीमा से बाहर जाना शुरू कर दे रहे हैं। रविवार को प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी केकराही गांव में आए थे, इस दौरान जिला मुख्यालय से तमाम आला अफसर केकराही पहुंचे। इस दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित बिच्छी गांव के पास ओवरलोड हाईवा पर किसी की नजर नहीं पड़ी। हाईवा के ओवरलोड का हाल यह था कि उसके टायर बिच्छी गांव के पास जवाब दे गए।
जागरण टीम की नजर जब इस हाईवा पर पड़ी तो वहां पर रुक कर चालकों से बात करने का प्रयास किया गया। पहले तो वह बात करने में आनाकानी किए लेकिन, बाद में बताया कि रात दो बजे के बाद वह बैरियर को पार किए हैं। किसके कहने व किसने पार कराया इस पर वह कुछ नहीं बोले बस इतना कहा कि जब आदेश हुआ तो हम लोग मारकुंडी से निकल लिए लेकिन, यहां पर आते-आते हम लोगों का वाहन खराब हो गया। अब सवाल यह उठता है कि जब जिलाधिकारी एस. राजलिगम खुद ओवरलोड वाहनों पर सख्त हैं तो किसके इशारे में ओवरलोड वाहन संचालित किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग के कुछ लोगों की भूमिका इस विषय को लेकर संदिग्ध बनी हुई है, जिसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। बताया गया कि रात एक से तीन के बीच ऐसे ओवरलोड वाहनों को जिले से विभागीय मिलीभगत से बाहर भेजा जाता है।