RGA न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा में शरीद जवान अंकित राज कुमार की प्रतिमा को असामाजिक लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि किसी भारी हथियार से वारकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। ...
शेखपुरा:- शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में बुधवार की सुबह एकाढ़ा गांव में शहीद जवान अंकित राज कुमार की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसको लेकर गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है। सुबह जब गांववासी उठे तो देखा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त थी। बताया जाता है कि किसी भारी हथियार से वारकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। स्वजनों को पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
गांव वालों ने सुबह दी सूचना
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित राज कुमार की प्रतिमा गांव में ही स्थापित की गई थी। बुधवार की सुबह आस-पड़ोस में रहने वाले जब उठे तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पाया। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ असामाजिक युवकों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। बताया जाता है कि मात्र 26 साल की उम्र में देश के लिए शहीद होने वाले अंकित राज बहुत ही मिलनसार थे।
कश्मीर में हुई बर्फबारी के दौरान हो गए थे शहीद
अंकित राज कुमार का जन्म 06 मार्च 1992 को शेखपुरा में हुआ था। अंकित पांच जनवरी 2018 को कश्मीर में हुई बर्फबारी के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी जान बर्फ के नीचे दबने की वजह से चली गई थी। जिसके बाद गांव में शहीद अंकित राज कुमार की प्रतिमा स्थापित की गई थी।