RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रशांत कुमार सोनी
मध्य प्रदेश :- कटनी-ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आ रहे ग्राम दशरमन महादेवीं माता धाम दशरमन मैं 30.01.2020 से चल रही भागवत कथा का आज समापन हुआ साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया वर्षो से चले आ रहे मेले का भी आयोजन किया गया था।मेला देखने एवं माता के दर्शन के लिए लाखों भक्तगणों का तांता लगा रहता हैं।साथ ही मेले मैं भंडारे मैं समस्त भक्त गण की उपस्थिति रहे।भक्तगणों द्वारा मेला घूमकर मेले का आनंद लिया गया।भक्तगण-सरपंच पुनाऊराम मांझी ,इंद्रजीत सिंह सौलंकी, सत्तू ठाकुर,रिंजु पटैल,चंद्रशेखर सोनी ,मुकेश पटैल,बिक्रम बर्मन आदि अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।
दशरमन माता धाम मंदिर मैं श्रीमद् भागवत कथा का समापन
Feb
10
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: