Feb
10
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बहेड़ी
बहेड़ी:- बिश्वहिन्दू परिषद जिला बहेडी़ में सन्त रबिदास जयन्ती का कार्यक्रम आयोजित किया गया बिश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख सीताराम दुबे ने सन्त रबिदास जी के चित्र पर तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित किया बजरंग दल के जिलासह संयोजक बीरपाल सिंह ने रबिदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर सन्त के जीबन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में हवनपूजन के साथ भण्डारे का आयोजन हुआ
News Category:
Place: