RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
आगरा:- कोरोना वायरस के खौफ से चीन के वुहान शहर में फंसे जलेसर के दंपती को लाने के लिए सक्रियता बढ़ गई है। राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह ने दंपती को भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जबकि जिलाधिकारी ने भी मुख्य सचिव (सीएस) से बात की है। इधर, दंपती के स्वजन परेशान हैं।
जलेसर के इसौली चौराहा निवासी भंवर सिंह यादव के पुत्र आशीष यादव व उनकी पत्नी नेहा चीन के वुहान में फंसे हुए हैं। दोनों वहां ही रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण दंपती पखवाड़े भर से घर में ही कैद है। राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह ने रविवार को आशीष की मां सरोज यादव व पिता भंवर सिंह को मदद का भरोसा दिलाया था। सांसद ने सोमवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें आशीष व नेहा सहित वुहान शहर में फंसे कुल 20 भारतीय लोगों को उनके निजी खर्च पर भारत आने के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। सांसद ने बताया कि उन्होंने चीन स्थित भारतीय दूतावास अधिकारियों से भी टेलीफोन पर बात की है। वहां से बताया गया है कि चीन सरकार की बिना अनुमति के बाहर के लोग चीन नहीं छोड़ सकते हैं। सांसद ने बताया कि चीन में फंसे भारतीयों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई है। जल्द ही सभी भारतीय लौट आएंगे। उधर, डीएम सुखलाल भारती ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है और उनसे फोन पर वार्ता कर आशीष व उनकी पत्नी के चीन में फंसे होने की जानकारी दी है।
बंद हैं बाजार, मीलों तक सन्नाटा
डॉ आशीष यादव ने सोमवार को जागरण को फोन पर बताया कि कोरोना के भय से लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे। बाजार बंद हैं, मीलों तक सन्नाटा पसरा है। उनके पास जमा खाद्य सामग्री खत्म हो चुकी है। भारतीय दूतावास के कॉल सेंटर पर कई बार फोन करने के बाद भी कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।