RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
आगरा:-। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार की शाम को शहर में होंगे। उनके आगमन से पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कवच पूरी तरह तैयार कर लिया। रात में वीवीआइपी रूट की कई बार एंटी सबोटाज चेकिंग की गई। इसके साथ ही लगातार सेटेलाइट से निगरानी रखी जा रही है। सोमवार को पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस के साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के स्नाइपर भी तैनात रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां एक सप्ताह से अधिक समय से यहां डेरा जमाए हैं। रूट के साथ-साथ ताजमहल के आसपास के इलाके की रेकी के बाद यहां पूरे सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। कई बाद स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने ताजमहल में कई घंटे बिताए। होटल अमर विलास से ताजमहल तक के रूट की गहनता से पड़ताल की। पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान दिनभर अपने ड््यूटी प्वाइंट पर रहे। रात को खेरिया एयरपोर्ट के बाहर से ताजमहल तक के रूट की एंटी सबोटाज चेकिंग की गई। रोड के आसपास कई स्थानों पर झाडिय़ां हैं। यहां विशेष रूप से चेकिंग हुई। सोमवार को सुबह से ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के स्नाइपर पूरे रूट पर तैनात हैं। पुलिस फोर्स की ड्यूटी भी सोमवार को सुबह 12 बजे से लगाई गई है। दोपहर दो बजे से पूरे रूट पर रूफ टॉप ड्यूटी भी लगा दी जाएंगी।
दिल्ली और अलीगढ़ में हिंसा से और बढ़ी सतर्कता
अमेरिकी राष्ट्रपति को पहले से ही कई आतंकी संगठनों से खतरा है। इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने एडवाइजरी भी जारी की है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविवार को दिल्ली और अलीगढ़ में हुई ङ्क्षहसा से सुरक्षा एजेंसियों की और चिंता बढ़ गई। इनको देखते हुए आगरा में और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। साथ ही विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है।
ये हैं सुरक्षा इंतजाम
- 10 किमी के वीवीआइपी रूट पर लगे 20 सीसीटीवी कैमरों से नगर निगम में बने स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम से निगरानी। लाइव वीडियो चलेंगे।
- रूट पर 120 छतों पर पुलिस के जवान रहेंगे। इनको वायरलेस और दूरवीन भी दी गई हैं।
- शिल्पग्राम से लेकर तामहल के पूर्वी गेट तक का सुरक्षा कवच सबसे मजबूत तैयार किया गया है। यहां अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के स्नाइपर के साथ बॉडी प्रोटैक्टर के साथ 30 पुलिसकर्मी भी लगाए जाएंगे।
- सात बीडीएस टीम, 13 एंटी सबोटाज चेकिंग टीम पूरे रूट पर चेकिंग कर रही हैं।
- रूट पर पडऩे वाले होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया है कि वीवीआइपी विजिट से पहले ही गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल बंद कर दें।
- रूट पर पडऩे वाले सभी पेट्रोल पंपों के पेट्रोल और डीजल टैंक खाली करा दिए गए हैं।
ये है फोर्स की स्थिति
एसपी- 15
जोनल एसपी- 20
सीओ 55
इंस्पेक्टर और एसआइ- 500
कांस्टेबल - 4500
पैरा मिलिट्री फोर्स- 10 कंपनी
पीएसी- 10 कंपनी