होली खेलने मथुरा के बरसाना पहुंचे सीएम योगी, होरी के रसिया के जयकारों से हुआ स्वागत

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लड्डू होली में भाग लेने के लिए मंगलवार को राधारानी के गांव बरसाना पहुंच गए। यहां सबसे पहले सीएम ने श्री कृष्‍ण की आह्लादिनीशक्ति श्रीराधा रानी के चरणों में शीश नवाया। इससे पहले सीएम करीब 11.30 बजे हेलीकॉप्‍टर से बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां सीएम का स्वागत लोक गायकों ने होरी के रसिया के जयकारों से किया। मुख्‍यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर सुबह दस बजे भक्‍तों से खाली करा लिया गया था। सीएम पांच घंटे मथुरा जनपद में रुकेंगे

राधारानी के गांव बरसाना में लड्डू होली की धूम मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन घंटे बरसाना में रुकेंगे। इस दौरान दर्शन-पूजन के बाद माताजी गोशाला में गायों के अस्पताल का उद्घाटन किया । दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। पर्यटक सुविधा केंद्र पर संतों से वार्ता करेंगे। दोपहर ढाई बजे सड़क मार्ग से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे। शाम चार बजे वृंदावन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर बरसाना के राधेबिहारी इंटर कॉलेज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।                                        

मंगलवार को राधारानी का गांव बरसाना होली के रंग में सराबोर है। लड्डू होली में राधारानी के भक्तों की भीड़ और सीएम की सुरक्षा को चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। तीन जोन बनाकर सुरक्षा की कमान एएसपी-एडीएम के हाथों में सौंपी गई है। साथ ही नौ सेक्टरों की कमान एसडीएम और डिप्टी एसपी संभालेंगे। बरसाना में चार मार्च को लठामार होली होगी। जिसकी सुरक्षा का पूरा खाका खींचकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.