RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- इनरव्हील क्लब नार्थ ने शहर के एक होटल मे होली महोत्सव मनाया|जिसमें आशीर्वाद रास मंडली ने रास से सभी का मन मोह लिया|कृश्न-राधा और गोपियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया| सचिव दीक्षा सक्सेना ने कहा कि होली परस्पर एकता और भाईचारे का त्योहार है|क्लब समाज सेवा के साथ इस तरह के आयोजनो को भी करता रहता है|आज सभी सदस्यों के परिवार भी सम्मिलित हुए हैं|अध्यक्ष रूबी अग्रवाल ने बताया कि फूलों की होली और गीतों से आज होली मनाई गई|इस अवसर पर रूबी अग्रवाल,दीक्षा सक्सेना,सुमेधा अग्रवाल,गीताली अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,अंशु अग्रवाल,एकता सक्सेना,चित्रा सिसोदिया,मीरा अग्रवाल,पंखुडी,रितु अग्रवाल,प्रीति खंडेलवाल,रश्मि उपाध्याय,सुरक्षना गोस्वामी आदि क्लब सदस्य मौजूद रहीं|