
RGANews
सीतापुर से लहरपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तालगांव कोतवाली क्षेत्र के पारा गांव के करीब हुआ। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया। मरने वाला लहरपुर इलाके का बताया जा रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घायल शिवदयाल, तिलकराम, सोनम, ओमपाल सिंह, मुस्कान, रामबेटी, मोईन, जोया, शब्बो, रामअवतार, दिनेश पांडेय, शिवराज, बृजेश पांडेय, अजय कुमार, प्रेमसागर, संजू, श्यामबिहारी, देवकांत सहित 20 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां सभी का इलाज हो रहा है।
आठ लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
ये शिक्षक हुए घायल
घायलों में प्राथमिक विद्यालय कुलताजपुर के ब्रजेश पांडेय, प्राथमिक विद्यालय दारानगर के अनुदेशक प्रवीण वर्मा, जनता इंटर कालेज लालपुर के अध्यापक श्याम बिहारी वर्मा, शिक्षक तिलकराम वर्मा, अमरेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय रौरापुर की शिक्षा मित्र सुनैना विश्वकर्मा, प्राथमिक विद्यालय रिहार के अध्यापक इन्द्रदेव, प्राथमिक विद्यालय पट्टीदहेली के धीरज तिवारी शामिल हैं।
अस्पताल से घटनास्थल तक अधिकारियों का तांता
हादसे की खबर मिलने के बाद उप जिलाधिकारी पूर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखंड प्रताप सिंह और तालगांव पुलिस मौके पर पहुंची। उधर जिला अस्पताल में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।