![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/janta_curfew_in_bareilly_1584850685.jpg)
RGANEWS
रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते बरेली में लॉक डाउन का नजारा देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह लोग दूध आदि लेने के लिए ही घर से निकले। उसके बाद सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा। रोजाना मॉर्निंग वाकर से गुलजार रहने वाले गांधी गार्डन में सन्नाटा पसरा रहा।
सीआई पार्क में भी मुशिकल से आठ-दस लोग ही टहल रहे थे। उन्होंने भी अपने मुंह पर मास्क बांध रखा था। सिविल लाइंस के पार्क में रोज लगने वाली योगा क्लास रविवार को नहीं लगी। अग्रसेन पार्क में भी यही हाल रहा। अधिकतर मंदिरों के कपाट भी बन्द ही रहे। मंदिरों में रोज की तुलना में बेहद कम लोग नजर आए। महानगर, आशीष रॉयल पार्क, ग्रीन पार्क, मेगा सिटी, रेजीडेंसी गार्डन, नार्थ सिटी, सुपर सिटी, सन सिटी जैसी कालोनियों में भी हलचल नहीं दिखी। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का सवारी ही नजर आईं। सुबह-सुबह शहर में खुलने वाली चाय की दुकानें भी बन्द रहीं। हालांकि मोहल्लों के अंदर कुछ चहल पहल नजर आई।