![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_03_2020-29_01_2020-28bdn18_19978086_01533_20145930_10217945.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- कुछ दुकानदारों ने इस मुश्किल वक्त का भी फायदा उठाने की कोशिश की। किराना उत्पादों के दाम अधिक वसूले जाने लगे। ओवररेटिंग का शोर हुआ, तब आनन-फानन ऐसे दुकानदारों पर लगाम कसने की तैयारी हुई। प्रशासन कार्रवाई करता, इससे पहले व्यापार मंडल ने अपने दुकानदारों के लिए कुछ वस्तुओं के अधिकतम दाम तय किए।गुरुवार को करीब दो दर्जन शिकायतें व्यापार मंडल की हेल्पलाइन पर भी आईं। जिसके बाद संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने संगठन से जुड़ी इकाइयों के किराना व्यापारियों से बात कर दाम तय किए। कहा कि मुश्किल वक्त में सभी अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादा दाम न वसूलें, जनता की मदद करें।
अधिक दाम वसूलने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। तय हुआ कि खुला आटा 24-25 व ब्रांडेट आटा 30 रुपये प्रति किलो। अरहर की दाल 65-75, मंसूर 60, चावल (सामान्य) 25-28, चावल (मसूरी) 32-35, रिफाइंड 90-100, सरसों तेल 95-105 प्रति लीटर की दर से अधिक पर न बेचा।
गेहूं आने दें, आटा की कमी नहीं होगी
परसाखेड़ा और हजियापुर स्थित आटा मिलों में गेहूं की आपूर्ति जारी रखने के लिए व्यापारियों ने प्रशासकीय अधिकारियों से वार्ता की है। कहा कि थोक और फुटकर बाजार में आटा की कमी न होने पाए, इसके लिए जरूरी है मिलों तक गेहूं पहुंचने दें। दूसरे शहरों से कच्चा माल मंगवाने में ट्रांसपोर्ट मिलना मुश्किल हो रहा।