Apr
07
2020
By Praveen Upadhayay


RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश पीलीभीत
पीलीभीत:-आज दिनांक 7-4-2020 को नागरिकता समिति के तत्वधान अध्यक्ष पातीराम के नेतृत्व में पीलीभीत गोनिया चौराहा के पास गरीब असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री जैसे चावल आलू बैगन आदि सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर मौजूद जिला अध्यक्ष पातीराम सचिव धर्मेंद्र कुमार साथ ही नागरिकता के लोगों ने कोरोनावायरस के बचने के एवं शासन प्रशासन का सहयोग देने के लिए कहा और साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कहा जो इस टाइम चल रही महामारी मैं शासन प्रशासन का सहयोग करें ज्यादातर घरों में रहे भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें
News Category:
Place: