Corona Lockdown में बुरे फंसे BJP नेता, घर का राशन लाने निकले तो पुलिस ने पीट डाला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बिहार पटना

कोरोना लॉकडाउन के दौर में बीजेपी नेता को घर से निकलने पर पुलिस ने पीट डाला। हालांकि बीजेपी नेता के अनुसार वे राशन लाने तय समय के अंदर निकले थे लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। ...

पटना:- Corona Lockdown: काेरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिए पुलिस (Police) सख्‍ती कर रही है। इसकी चपेट में रविवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) भी आ गए। बताया जाता है कि वे घर से राशन लेने निकले थे, लेकिन पुलिस ने बात की अनसुनी कर उनकी पिटाई कर दी।

बिहार में अभी तक कोरोना के कुल 64 मामने मिल चुके हैं। इनमें 29 तो केवल सिवान से मिल हैं। बीते गुरुवार से अभी तक 25 नए मामले मिले हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्‍ती कर रही है। इसी की चपेट में बीजेपी नेता भी आ गए।

राशन लेने निकले, पुलिस ने पीट डाला

राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे सुबह करीब 6.30 बजे घर का राशन लेने जा रहे थे। रास्‍ते में आर ब्लॉक चौराहा (R Block Crossing) के पास पुलिस ने उन्हें रोका। उन्‍होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे घर का राशन लाने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और लाठियों से पीट दिया। पिटाई में उनकी पीट व हाथ-पैर में चोटें आई हैं।

जानकारी देने पर भी मारा, बाद में छोड़ा

राकेश सिंह के अनुसार लॉकडाउन के अंदर प्रशासन द्वारा तय समय में ही वे जरूरी काम से बाहर निकले थे। घर का राशन खत्‍म होने पर उसे लाने जाना अपराध नहीं और इसके लिए अनुमति भी है। इसकी जानकारी देने पर भी पुलिस मारती रही। फिर, थोड़ी देर बाद छोड़ दिया।

लॉकडाउन में पुलिस कर रही सख्‍ती

विदित हो कि पटना सहित पूरे बिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सतर्क (Alert) है। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस लोगों को समझा भी रही है। पुलिस सख्‍ती के भी उदाहरण मिल रहे हैं। हां, कुछ इलाकों को छोड़कर सुबह छह से शाम छह बजे के बीच शर्तों के अधीन जरूरी काम से लोग घर से निकल सकते हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.