
RGA न्यूज
संभल में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। जानकारी मिलते ही एडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुच गए। मरने वाले सभी लोग मुरादाबाद के डिलारी के रहने वाले थे और दरी बनाने का काम करते थे । वे दरी बेचने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान भोर में करीब चार बजे संभल के राजपुरा थाना इलाके में अनूपशहर मार्ग पर हादसा हो गया। खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए बहजोई लाये जा रहे हैं। शव वहां से डिलारी लाये जाएंगे।
मृतको की सूची
1-वसीम अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार नि0 ग्राम बहादुरगंज उम्र -25 वर्ष
2-मुकरम अली पुत्र सलामत जान नि0ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
3-साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद नि0ग्राम ग्राम आलमपुर उम्र 36 वर्ष
4-असलम हुसैन पुत्र साबिर हुसैन नि0ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष
5-नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम नि0ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष
6- अब्दुल कय्यूम पुत्र मोहम्मद अय्यूब नि0ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 50वर्ष
7-कमरूल जमा पुत्र अमजद नि0ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 40वर्ष
8-सगीर पुत्र वाहिद नि0ग्रामआलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष
घायलों की सूची
1-मोहम्मद जान पुत्र छिद्दा नि0ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 45वर्ष टांग व हाथ मे चोट
2-तैय्यव पुत्र अब्दुल अजीज नि0 ग्राम बहादुरगंजथाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 24वर्ष शरीर मे गुम चोट
3-तसलीम पुत्र सब्बीर अहमद ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 45वर्ष शरीर मे गुम चोट
4- गुलाम रब्बानी पुत्र अब्दुल तय्यूव नि0 ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 24वर्ष शरीर मे गुम चोट ।