![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200417-WA0064.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली जहां कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए हमारे देश के सभी फाइटर जैसे डॉक्टर,नर्स पुलिस प्रशासन ,मीडिया, सफाई कर्मी आदि लगें हैं उसी प्रकार से जरूरतमंदों को भोजन बनाने में भारतीय जनता पार्टी महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया का पूरा परिवार बच्चों सहित लगा हुआ है।। कलाकार वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष ,भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा जब से लाकडाउन की घोषणा की गई है उसी समय से हमारा पूरा परिवार बच्चों सहित हमारे साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन बनाने में लगा है आज जो सेवा भोजन वितरण की निरंतर चल रही है उसमें हमारे पूरे परिवार का सहयोग है।। कठेरिया ने बताया कि हमारा पूरा परिवार इस संकट की घड़ी में अपने देश के साथ है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दिन रात अपने देश को बचाने में लगे हैं तो हमारा भी अपने देश के लिए इस संकट की घड़ी में कुछ फर्ज बनता है हमारे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की यह सेवा ही हमारे परिवार की प्ररेणा है और इसका नतीजा यह है कि हमारा हिन्दुस्तान आज इस महामारी को अंकुश लगा रहा है इसके लिए सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है तथा सभी सामाजिक संस्थाएं भी जिस तरीके से सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जनता की सेवा में लगी है यह शुभ संकेत है कि कोरोना हारेगा और हमारा देश जीतेगा।।