मलिन बस्ती बाकरगंज में बच्चों के भोजन मिलने पर मुस्कराए चेहरे

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ बरेली

कोरोनावायरस महामारी से बचाव के सरकार अनेकों उपाय और सावधानियां सभी को बता रही, और सभी सावधानी बरती जा रही है लेकिन बाकरगंज मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का उस जगह रहना बहुत हिम्मत की बात जहां साधारण व्यक्ति थोड़ी देर भी खड़ा नहीं रह सकता बाकरगंज क्षेत्र से आहुति संचालक अखिलेश शर्मा और और संजय प्रताप सिंह के पास फोन आता है कि यहां पर भोजन की आवश्यकता है आहुति फाउंडेशन संचालक भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने तुरंत ही भोजन की व्यवस्था की और जिला अस्पताल में भोजन वितरण के बाद, अमरीश,संजय अखिलेश, और गुरुदेव ने बाकरगंज की ओर रुख किया  बहा पहुंचने पर देखा जब भोजन वितरण किया तो बड़े ही नहीं बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट आ गई।। आहुति संचालक भाजपा महानगर मंत्री कठेरिया ने भोजन वितरण के बाद बहा के रहने बालो को आश्वासन दिया कि सरकार का कहना है कि किसी को भी भूखा नहीं रहना है सरकार ने अपने देशवासियों के जीवन यापन की हर छोटी से छोटी चीजों को ध्यान में रखा है और यही वजह है कि कि आज इस व्यापक महामारी पर हर जिले और प्रदेश में अंकुश लगाया जा रहा है,इस कार्य में शासन का भरपूर सहयोग, सैनिक प्रशासन, डाक्टर,नर्स, मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सफाई कर्मी तथा सभी सामाजिक संस्थाओं ने किया है।।
भोजन वितरण करने में, अखिलेश शर्मा, संजय प्रताप सिंह, गुरुदेव, डॉ जितेंद्र मिश्रा, पंकज आदि का सहयोग रहा।।आज भोजन प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग सिंह नीटू के सहयोग से किया गया।।
आज भोजन वितरण, जिला अस्पताल, चौपला,जज साहब की धर्मशाला, शान्ति विहार,मेधांश अस्पताल बाकरगंज,कटघर, अर्बन अस्पताल, किला, आदि स्थानों पर किया गया।।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.