
RGA न्यूज बरेली
बेसिक शिक्षा विभाग ने बरेली के 25 स्कूलों को उत्कृष्ट परिषदीय विद्यालय घोषित किया है. इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में अन्य स्कूलों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके आधार पर ही अन्य स्कूलों का भी विकास करने की योजना बनाई गई है. इन स्कूलों का चयन छात्रों का पंजीकरण, छात्र उपस्थिति, पठन पाठन का हाल, स्कूल बिल्डिंग, स्वच्छता व सहगामी गतिविधियों आदि के आधार पर किया गया है।
प्राइमरी स्कूलों की सूची में प्राथमिक विद्यालय लखौरा, भरतौल, जल्लापुर रामदयाल, मानपुर, सहजनी, पथरा, संदल खान दो, मैनी, धनतिया, उनासी, बल्ला कोठा, किटौना और फरीदापुर इनायत खान को चुना गया है।
इसके साथ ही जूनियर हाई स्कूल पथरा, लखौरा, धारूपुर ठाकुरान, कंथरी, दलपतपुर, रसूलपुर वाहनपुर, लखनपुर, सल्था, रहपुरा चौधरी, रजऊ, ढढरुआ और लौंगपुर को उत्कृष्ट परिषदीय स्कूलों की सूची में शामिल किया गया है।