लाल यादव को मेडिकल जांच के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, इलाज के लिए जाएंगे मुंबई

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज: पटना/बिहार 

चर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता और औपबंधिक जमानत पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबियत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई। इसके बाद इन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू को मेडिकल जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गयी। उन्हें चक्कर आने की शिकायत थी।

अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि आवश्यक जांच की गई है। जांच में हृदय और नर्वस से संबंधी जांच भी की गई है। जांच रिपोर्ट शाम तक मिलेने कि उम्मीद है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज होगा। तत्काल लालू प्रसाद को आवश्यक दवाएं दी गयी है।

लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को मुंबई जाएंगे। वहाँ वे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पांड्या से स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। आइजीआईएमएस के सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि किडनी, मधुमेह, फिसूला और हृदय रोग की लालू प्रसाद की शिकायत है, फिलहाल उन्हें बार बार चक्कर आने की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गई है।

इससे पहले, राजद के एक नेता ने बताया कि लालू ने सुबह सोकर उठने के बाद बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी। इसके बाद पारिवारिक चिकित्सक को बुलाकर उन्हें दिखाया गया। इस दौरान पाया गया कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। इसके बाद लालू प्रसाद को पटना के आईजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है।  चिकित्सकों की सलाह पर लालू को इलाज के लिए आईजीआइएमएस में भर्ती करा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। रांची उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के लिए छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत दी है। राजद सूत्रों की मानें तो लालू इलाज के जल्द ही मुंबई जाने वाले हैं। लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.