

RGANEWS
बिहार के अररिया जिले में लॉकडाउन में अधिकारी की गाड़ी रोकने पर चौकीदार से उठक बैठक कराने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि यूपी के रामपुर में भी एक उठक-बैठक कराने का एक मामला सामने आया है। हालांकि यहां एसडीएम ने माॅस्क नहीं लगाने पर कर्मचारी से उठक-बैठक करवाई।
रामपुर जिले के स्वार एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ई रिक्शा से बिना मास्क लगाए जा रहे सफाई कर्मी को पकड़ लिया। एसडीएम ने बीच सड़क पर ही कर्मी से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाईं। पूर्व में नगर पंचायत प्रशासन ने सभी कर्मियों को मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर और साबुन बांटे हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। एसडीएम ने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।