![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200425-WA0044.jpg)
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'प्रियंका गांधी रसोई' से भोजन सामग्री बनवाकर मलिन बस्तियों में टिफिन किये वितरित
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा हापुड़
हापुड़:- कांग्रेसियों ने हापुड़ में लॉक डाउन 2.0 के 11वें दिन भी राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार ' प्रियंका गांधी रसोई' में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री बनवाई,व शहर के विभिन्न जगहों पर गरीब मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को टिफिन के रूप में वितरित की। राहत सामग्री बनवाते व वितरित करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और मास्क व ग्लब्स पहनकर ही गरीब लोगों को खाने के टिफिन उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक श्री गजराज सिंह भी उपस्थित रहे। भूतपूर्व विधायक श्री गजराज सिंह व शहर अध्यक्ष श्री अभिषेक गोयल ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस सेवादल की वॉलंटियर्स टीम देश में लॉक डाउन वाले दिन से ही निरन्तर गरीबों व जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है। हर गरीब व्यक्ति,मजदूर व रिक्शाचालक को खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना संकट के समय अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले हमारे सफाईकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी जैसे कर्मवीर योद्धाओं को भी राहत सामग्री पहुंचाने का काम शहर कोंग्रेस कमेटी निरन्तर कर रही है।
राहत सामग्री बनवाने व पहुंचाने का कार्य प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज मालिक जी, प्रदेश महासचिव श्री विरेंद्र कुमार गुड्डू जी, प्रदेश महासचिव श्री बदरुद्दीन कुरैशी जी, पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी, प्रदेश सचिव व प्रभारी श्री विदित चौधरी जी की अध्यक्षता में पूर्व शहर अध्यक्ष श्री दिनेशचंद शर्मा जी,पूर्व शहर अध्यक्ष श्री हाजी सगीर कुरैशी जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सैयद अयाजउद्दीन जी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी,श्री नवरत्न सिंह त्यागी जी, श्री वीरेंद्र कुमार पिल्लू जी(कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष),श्री अरविन्द शर्मा जी,एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह एडवोकेट जी,श्री कमल शर्मा जी, श्री दिनेंद्र बंसल जी आदि के सहयोग से किया गया। शहर में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने वालों में शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,सभासद नरेश भाटी, विक्की शर्मा, सेवादल के मुख्य संगठक निखिल वत्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा,आकाश कुमार,राकेश खनना जी आदि का भी विशेष सहयोग रहा।