![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली- एमविट कंपनी के डायरेक्टर इंतखाब आलम को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई शनिवार को होगी। इंतखाब आलम को मोहल्ला जसोली के रहने वाले प्रदीप राठौर के वकील शंकर सक्सेेना की ओर से दायर इस्तगासे में तलब किया गया था। अदालत में हाजिर न होने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। आरोप है कि इंतखाब आलम ने अपने भाइयों शाकार आलम और जावेद आलम के साथ मिलकर एक मार्केटिंग कंपनी एमविट सेल्स के नाम से खोली थी। इसमें प्रदीप राठौर ने भी अपना और अपने मिलने वालों का 98 हजार रुपया जमा कराया। बाद में इंतखाब आलम ने कंपनी का राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय बंद कर दिया। रुपये लौटाने को कहने पर बहाने बाजी करने लगा और फिर रुपये देने से इंकार कर दिया। अदालत ने आरोपी इंतखाब आलम, शाकार आलम और जावेद आलम को धोखाधड़ी के मामले में तलब किया था।