![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/after_hajiyapur_in_bareilly_another_corona_patient_found_in_ramnagar_block_1588085965.jpg)
RGANEWS
जिले में दो दिन में दूसरा मरीज कोरोना पाजीटिव निकला। मुंबई से आया रामनगर का युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह दो दिन पहले ही 300 बेड अस्पताल में क्वारंटीन हुआ था और सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया था। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और युवक के पूरे परिवार को एंबुलेंस से अस्पताल ले गई। सभी का सैंपल लेकर आईवीआरआई भेजा जा रहा है। मुंबई से उसके साथ आए दूसरे युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
रामनगर के शाहबाजपुर का रहने वाला युवक मुंबई में नरीमन प्वाइंट पर काम करता था। पड़ोस का एक युवक भी उसके साथ ही रहता था। नरीमन प्वाइंट पर कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए थे और वह बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। लाकडाउन के बाद दोनों युवक डीसीएम और ट्रक वालों से सहायता लेकर बीते 26 अप्रैल को बरेली आए। यहां गांव पहुंचने पर जब लोगों ने दबाव बनाया तो दोनों ने अगले दिन 27 अप्रैल को रामनगर सीएचसी पर जांच कराई।
दोनों में संदिग्ध लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनको 300 बेड अस्पताल में क्वारंटीन होने के लिए रेफर किया और दोनों का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया था। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट आ गई। एक युवक कोरोना पाजीटिव आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल उसके घरवालों और संपर्क में आए लोगों को गांव से एंबुलेंस से 300 बेड अस्पताल ले जाया गया। उनका सैंपल लिया गया है और अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
रामनगर का रहने वाला युवक कोरोना पाजीटिव आया है। वह मुंबई से दो दिन पहले ही आया था और 300 बेड अस्पताल में क्वारंटीन है। उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है और सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा जा रहा है।
डा. वीके शुक्ल, सीएमओ
हजियापुर का झोलाछाप मिला कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को हजियापुर का युवक कोरोना पाजीटिव निकला। हृदयरोग से पीड़ित युवक का निजी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है और दो दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है और सभी का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।
कोविड-19 का नया मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। हजियापुर में रहने वाला 35 वर्ष का युवक पहले डाट्स सेंटर चलाता था। उसने शहर के दो निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मी का काम किया है। कई दिन से उसकी तबियत खराब है और बीते 25 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर आननफानन परिवार 300 बेड अस्पताल ले गया था। वहां पहले तो उसे क्वारंटीन किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। युवक को डायबिटिज है और हृदयरोग से पीड़ित है।