![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200429-WA0083.jpg)
RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रशांत कुमार सोनी
कटनी जिले में कोरोना की दस्तक
मध्यप्रदेश-कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई सिहोरा तहसील की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। 26 अप्रैल को इस महिला को खून की कमी के चलते कटनी जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ब्लड सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई। उसमे वह पॉजिटिव निकली है। सिविल सर्जन डॉ एस के शर्मा ने बताया कि महिला को जबलपुर रिफर किया जा रहा है। साथ ही महिला का उपचार करने वाले चिकित्सक एवं स्टाफ की जांच करते हुए उन्हें क्वारनंटाइन किया जा रहा है।
आज रात से जिले में लग सकता है कर्फ्यू
आज सुबह भी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जमकर देखने को मिली, ग्वालियर से आज सुबह सुबह मजदूरो को लेकर बस पहुची लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम 11:00 बजे उनकी जांच करने सक्रिय हुई, इस दौरान मजदूर बसो से उतर कर पूरे जिला )चिकित्सालय के अंदर व बाहर तफरी करते नजर आये, पुलिस को भी मजदूरो को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।