May
20
2018
By Raj Bahadur

RGANews
शहर में दोनों सीएनजी पंपों पर बढ़ती भीड़ को दूर करने के लिए सीजीयूएल कंपनी मिनी बाईपास पर नया फिलिंग स्टेशन शुरू कर रही है। इसकी शुरूआत रविवार सुबह 11 बजे से होगी।
वरिष्ठ प्रबंधक सीजीयूएल प्रकाश जैन ने बताया कि शहर में तीसरा सीएनजी पंप चालू होने पर ग्राहकों की समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने बताया कि इस पंप को मिनी बाईपास स्थित आईओसी पंप से सीएनजी की सप्लाई मिलेगी। यहां बता दें कि अभी सेटेलाइट और किला पर सीएनजी पंप संचालित हैं।
News Category:
Place: