मेरठ में कोरोना से आठवीं मौत, 11 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्‍या 178 पहुंची

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ

Meerut Coronavirus News LIVE Update मेरठ में कोरोना से अब 178 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को आए रिपोर्ट में एक 11 नए संक्रमित पाए गए जबकि एक की मौत हो गई है। ..

मेरठ:- कोरोना का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। मेरठ में 11 पॉजिटिव केस मिले। मेडिकल कालेज में भर्ती ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी युवक की सोमवार रात मौत हो गई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला अस्पताल के सुपरवाइजर, एक सभासद के भाई व एक अन्य युवक भी संक्रमित मिले। मेरठ में मृतक संख्या आठ जबकि पॉजिटिव केसों की संख्या अब 178 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिस तरह से ताबड़तोड़ मरीज मिलते जा रहे हैं, यह कुछ क्षेत्रों में सामुदायिक संक्रमण की राह पकड़ चुका है। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए लोगों की चेन खोजकर उनकी जांच की और सैंपल लिया।

शामली में दो आढ़ती पॉजिटिव मिले। यहां कुल संख्या 20 हो गई है। बुलंदशहर के शिकारपुर में दो संक्रमित मिला। जिले में पॉजिटिव संख्या 60 हो गई है। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती अमरोहा निवासी एक युवक की भी मौत हो गई। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है।

कोरोना से युवक की मौत, एक संदिग्ध ने भी तोड़ा दम

कोरोना वायरस अब खतरनाक तेवर के साथ संक्रमित हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को दो मरीजों की मौत हो गई, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ब्रह्मपुरी के शिवशक्तिनगर निवासी 30 साल के एक युवक की कोरोना से जान चली गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। मेडिकल इमरजेंसी में पांचवीं बार संक्रमित होने से स्टाफ में हड़कंप मच गया। वहीं, अमरोहा से आए 35 साल के मरीज की भी मौत हुई है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. धीरज राज ने कहा कि ब्रह्मपुरी निवासी युवक को बुखार और सांस फूलने की बीमारी थी। वह सोमवार सुबह भर्ती होने के लिए कोविड वार्ड पहुंचा था। डॉक्टरों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड के होलिंडग एरिया में भर्ती कर दिया। सांस उखड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा। इसी बीच मरीज का सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया। सोमवार शाम करीब पांच बजे मरीज ने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमार्टम में रख दिया गया। 24 घंटे बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से लाश को सैनिटाइज कर तीन परतों में लपेटा गया।

चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज का गंभीरता इलाज नहीं किया गया। सांस ज्यादा फूलने के बावजूद जांच रिपोर्ट अगले दिन जारी की गई।

इमरजेंसी स्टाफ दहशत में 

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पांचवीं बार संक्रमित मरीज मिलने से स्टाफ दहशत में आ गया। स्टाफ ने बताया कि मरीज के इलाज के दौरान कई लोग उसके संपर्क में आए थे। चार बार वार्ड को सैनिटाइज किया जा चुका है। जूनियर डॉक्टर समेत दर्जनभर लोगों को क्वारंटाइन करना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ सुरक्षा किट के साथ मुस्तैद हैं। वार्ड बंद नहीं किया जाएगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.