![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
झोलाछाप ने मरीज की आंख में ऐसा ड्रॉप डाला कि उसकी आंख की रोशनी ही चली गई। इलाज कराने के बाद जब मरीज को दिखाई देना बंद हो गया तो उसने दूसरे अस्पताल में इलाज कराया। आंख की रोशनी वापस आने पर उसने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ऑफिस से जांच हुई तो इलाज करने वाला झोलाछाप निकला। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
भुता के गिरधरपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद की तबीयत बीते 4 मई को अचानक खराब हो गई थी। उसने गांव के ही झोलाछाप राकेश कुमार को दिखाया। राकेश खुद को डाक्टर बताता है और पीलीभीत का रहने वाला है। लक्ष्मण प्रसाद के मुताबिक राकेश ने उसे आंख में डालने के लिए एक ड्राप दिया। तीन-चार दिन तक पर ड्राप डालने के बाद लक्ष्मण प्रसाद को दिखाई देना बिल्कुल बंद हो गया। उसने दूसरे अस्पताल में अपना इलाज कराया। लक्ष्मण प्रसाद ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की। जिलाधिकारी कार्यालय से जांच सीएमओ आफिस भेजी गई। जब राकेश कुमार के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि उसका रजिस्ट्रेशन ही नहींं है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया है।