![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200511-WA0073.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ हापुड़ प्रमोद शर्मा
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार द्वारा आज जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को संक्रमण से बचाव हेतु हैंड वॉश, सैनिटाइजर, डिटॉल सॉप, मास्क एवं दस्ताने वितरण किए गए। उन्होंने जनपद के पत्रकारों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कवरेज करने में सावधानी बरतने एवं मुंह पर मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करते हुए कवरेज करने के लिये जागरूक किया। उन्होंने जनपद के सभी पत्रकारों से अपील की है कि हापुड क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जोकि एक चिंता का विषय है। स्थिति को देखते हुए आप सभी से यह अपेक्षा है कि जनपद में कवरेज करने के दौरान सभी पत्रकार बहुत ही सावधानी रखते हुए कवरेज करें। साथ ही अपने मुंह पर मास्क, हाथों में दस्ताने, बैग में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, डिटॉल सॉप अवश्य रखें तथा थोड़े-थोड़े अंतराल के दौरान अपने हाथों को बार-बार धोते रहें तथा कवरेज करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला सूचना अधिकारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।