RGA न्यूज़ ब्यूरो प्रमोद शर्मा हापुड़
शासन के आदेश का अनुपालन करते हुये जनपद हापुड प्रशासन के आदेश पर जिला उद्योग केन्द्र ने 22 प्रवासी मजदूरो को काम मुहैया कराने की पुष्टि की है। जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त सचिन पवार ने बताया कि जनपद में 37 प्रवासी श्रमिक आये हुये थे जिन्हें विभिन्न सैन्टरों मं क्वारंटाईन किया गया, जिनमें से 22 मजदूरो की क्वारंटाईन अवधि पूरी हो चुकी है। डीएम अदिति सिंह के निर्देश के क्रम में सभी 22 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न औद्योगिक कारखानों में रोजगार दिलाया गया है जिसमें पिलखुवा निवासी एक व्यक्ति टीवीएस प्रा0लि0 पिलखुवा में 10 लोग ऐसोटैक प्रा0लि0 गांव देहरा में, 2 लोग वेयर हाउस में कार्य करेंगे। शेष अन्य कारखानों में कार्य करेंगें सभी को शासनादेशानुसार उनकी दक्षता के अनुरूप वेतन दिया जायेगा। वहीं 70 उद्यमियों ने अपनी अपनी औद्योगिक ईकाइयों को चलाने के लिए स्व घोषणा पत्र जिला उद्योग केन्द्र की हेल्प डेस्क पर जमा करायें है। जिसमें हैवी, मीडियम, स्माॅल व माइक्रों इण्डसट्ीज शामिल है। वहीं जनपद में लखनउ से आये नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस बीएल मीणा ने एचपीडीए द्वारा संचालित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण डीएम अदिति सिंह व सीएमओ रेखा शर्मा के साथ किया संचालित किचन से 5 अप्रैल से रोजाना गरीब व बेसहारा लोगो को खाना बनाकर पहंुचाया जा रहा है।