लाकडाउन से अब तक आहुति फाउंडेशन निरंतर कर रहा है जरूरतमंदों की मदद बांट रहा है भोजन

Praveen Upadhayay's picture

आहुति फाउंडेशन
निशुल्क भोजन पानी जूस सेवा
दिनाँक 12 मई 2020

बरेली आज अन्य दिनों की भांति आहुति फाउंडेशन ने लॉक डाउन में 50 वे दिन भी निसहाय ,जरूरतमंद ,निराश्रित लोगो को भोजन व जूस उपलब्ध कराया। आज जज साहब की धर्मशाला ,बरेली सिटी ,चौपला,चौकी चौराहा ,बरेली जंक्शन ,किला ,सवाले नगर छावनी इत्यादि क्षेत्रो में आहुति फाउंडेशन के संचालक अमरीश कठेरिया  एडवोकेट ने पंकज ,डॉ जितेंद्र मिश्रा, शिशुपाल कठेरिया,विशाल गुप्ता ,के सहयोग से भोजन और जूस लोगो को उपलब्ध कराया ।लॉक डाउन में दूरदराज क्षेत्रो से लोगो का बरेली में आना लगातार आना जारी है आज भी सड़को पर पलायन कर आने वाले व्यक्ति बड़ी संख्या में दिखाई पड़े जिन्हें आहुति फाउंडेशन के अखिलेश शर्मा,अभय प्रजापति द्वारा जूस व भोजन उपलब्ध कराया गया । अमरीश कठेरिया ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में लगातार सफलतापूर्वक आहुति फाउंडेशन कार्य कर रही है ।अपने सदस्यो के सहयोग से कार्य करने वाली संस्था ने लगातार बिना रुके 50 वे दिन भी जरूरतमन्दो को भोजन उपलब्ध कराया अगर सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन बढ़ाया जाता है तो संस्था पूर्व की भांति भोजन उपलब्ध कराएगी ।वर्तमान में संस्था बना बनाया भोजन तथा राशन उपलब्ध करवा रही है।

आज की भोजन पानी सेवा *श्री तीरथ सारस्वत जी* (रेलवे विभाग) के सौजन्य से की गई ।हम सब आहुति परिवार के सदस्य उनके सहयोग हेतु आभारी है 

विशेष सहयोगी *श्री गजराज सिंह जी* 

नोट-यही आपके आसपास कोई जरूरतमंद है तो हमे सूचित करें। सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें। यदि कोई समस्या है तो आसपास मौजूद यूपी पुलिस से सम्पर्क करें।

यदि आप आहुति फाउंडेशन के माध्यम से लोगो तक अपनी मदद पहुंचना चाहते हैं तो सम्पर्क करें

 *संचालन मण्डल आहुति फाउंडेशन* 
अखिलेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार सहारा समय न्यूज़ चैनल)
9412294440
एड० अम्बरीष कठेरिया ( समाजसेवी )
9897009529
9997285649
लक्षलता प्रजापति (अधिवक्ता)

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.