भाजपा विधायक ने एसपी को धमकाया, कहा-तुम लोग जूतों की ही भाषा समझते हो

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो राम जी यादव 

लखनऊ: इलाहाबाद के नार्थ से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने शनिवार को एसपी गंगापार सुनील सिंह से बदसलूकी की। उन्होंने एसपी को धमकी भरे लहजे में कहा तुम लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो। हालांकि विधायक ने अभद्रता से साफ इंकार किया है। वहीं इस मामले में एसपी गंगापार ने किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम बाघंबरी गद्दी मठ में अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों, संतों के साथ भोजन करने मठ के अंदर गए थे। उसी दौरान शहर नॉर्थ सीट से भाजपा विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी लाव लश्कर के साथ अंदर जाने लगे, जिसके बाद मठ के गेट पर ड्यूटी दे रहे एसपी गंगा पार ने विधायक को अंदर जाने से रोक दिया। फिर तो विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने एसपी को घुड़की देनी शुरू कर दी। एसपी उन्हें जब अपनी ड्यूटी निभाने की मजबूरी गिनाई तो वह आग बबूला हो गए।

कहने लगे किए हद में रहा करो। पता नहीं, मैं भाजपा का नेता और शहर उत्तरी से विधायक हूं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप जो भी हों मुझे अपनी ड्यूटी पता है, अंदर जाने के लिए सीएम और कैबिनेट मंत्री के अलावा किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया है। इतना सुनते ही भाजपा विधायक भड़क गए। विधायक ने कहा कि तुम लोग लातों के भूत लातों से ही मानने वाले हो। तुम लोग जूतों की ही भाषा समझते हो। इसके बाद भाजपा विधायक समर्थकों के साथ मठ के अंदर चले गए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.