![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बदायूं-
जिला जेल से फरार हुए बंदी सुमित पर 50 हजार का इनाम घोषित होगा। इनाम घोषित कराने के लिए एसएसपी अशोक कुमार ने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। उधर, फरार बंदी सुमित का रविवार देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। उसकी गिरफ्तारी को एसपी सिटी के नेतृत्व में एक और टीम लगाई गई है।
मुरादाबाद निवासी बंदी सुमित 12 मई की रात करीब पौने आठ बजे यहां जिला जेल की दीवार रस्सी के सहारे कूद कर फरार हो गया था। उसका साथी कुख्यात अपराधी चंदन सिंह भागने में असफल रहा था। उसी समय से जिले की तीन टीमें बंदी सुमित की तलाश में लगी हैं। जिले की पुलिस मुरादाबाद समेत कई जिलों में दबिश दे चुकी है। परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद में सुमित ने ब्लाक प्रमुख की हत्या करके फरार हो गया था। उस समय भी पुलिस को उसे पकड़ने के लिए जीतोड़ मेहनत करनी पड़ी थी। पुलिस ने इसके लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। तब कहीं उसकी गिरफ्तारी हो सकी। सुमित को जिला कारागार से फरार हुए 18 दिन बीत चुके हैं। परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। एसएसपी अशोक कुमार की ओर से सुमित पर 50 हजार का इनाम के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें मुरादाबाद में घोषित किए गए इनाम का भी ब्योरा दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि बंदी को पकड़ने के लिए एक और टीम लगाई गई है। जिसकी जिम्मेदारी एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है।