कोतवाली पीलीभीत पुलिस ने चार जुआरियों को दबोचा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पीलीभीत संवाददाता

 पीलीभीत  समाचार:- उपनिरीक्षक श्री मोहित कुमार मय पवन 3 मोबाइल के कर्मचारी गण कांस्टेबल 1024 नरेंद्र गिरी कांस्टेबल 1261 रघुवीर सिंह व कांस्टेबल 1503 संदीप कुमार कांस्टेबल 1410 अंकित कुमार के द्वारा अभियुक्त 1-छेदा लाल पुत्र बालमुकुंद 2-राजपाल पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप 3-राजकुमार पुत्र गिरधारी 4-मिथुन पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम चंदोई थाना कोतवाली पीलीभीत को गिरफ्तार कर 52 ताश के पत्ते व नगद ₹880 बरामद किये गये व अपराध संख्या 175/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम एवं 188 269 270 आईपीसी व 3/4 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.