RGANews
कटियामारी करने वालों की अब खैर नहीं। बिजली चोरी रोकने के लिए शासन ने नया फरमान जारी कर दिया है। अब बिजली विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम बनाकर चेकिंग की जाएगी। बिजलीचोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया गया है।योगी सरकार ने बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। शासन ने आदेश जारी किया है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी चेकिंग टीम में शामिल होंगे। जून के पहले बिजली चोरी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। चेकिंग टीम में एक एएसपी और एसडीएम के अलावा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता होंगे। इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह शासन को भेजी जाएगी। एसई शहर एनके मिश्रा ने बताया कि शासन से आदेश आ गया है। जल्द ही इस मामले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।