बरेली अमित मिश्रा:- साँझा चूल्हा परिवार के द्वारा जरूरतमंद परिवारो एवं व्यक्तियों को लॉक डाउन के शुरू होने से आज भी अनवरत मास्क,सेनेटाइजर,भोजन एवं खादय सामिग्री का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में साँझा चूल्हा परिवार द्वारा नगरनिगम के सफाई कर्मी,एवं पुलिस कर्मियों का भी
साँझा चूल्हा परिवार ने कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजते हुए हार फूल मालाओं से स्वागत सम्मान कर उन्हें शीतल पेय कोल्डड्रिंक भी वितरण की गई।
साँझा चूल्हा परिवार के संयोजक मोनू पाण्डेय ने बताया कि साँझा चूल्हा परिवार आगे भी लगातार जरूरतमंद की सेवा कार्य में परिवार के सदस्यों के साथ तत्पर रहेगाव। कोरोना कोविड19 के विरुद्ध लड़ रहे कोरौना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके सम्मान का सिलसिला भी साँझा चूल्हा परिवार द्वारा अनवरत जारी रहेगा।
इस मौके पर सदस्य गौरव टाँक, मनप्रकाश मन्नू, एडवोकेट डी डी पाण्डेय,रमेश गंगवार,सी ए रत्नेश पाण्डेय,शशांक राठौर,पूनम पाण्डेय,रति मिश्रा,एडवोकेट अनूप शर्मा,शुभम भार्गव,सन्तोष उपाध्याय,क्रष्णा सैनी,अंकित संख्धार,विनीत शर्मा,सर्वेश यादव,रंजीत तिर्वेदी,एडवोकेट अभय मिश्रा,अभिषेक पाण्डेय,हरेन्द्र सिंह कन्नौजिया,हिमांशु पाराशरी,चंद्रप्रकाश,सुमन्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
साझां चूल्हा परिवार के द्वारा लगातार हो रही है जरूरतमंदों की सेवा।
May
20
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: