सर्वधर्म सेवा समिति के जिला प्रतापगढ़ अध्यक्ष सुभाष गौड़ के नेतृत्व में सैनिटाइजर कराया गया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा

प्रतापगढ़ समाचार:- सर्वधर्म सेवा समिति के  तत्वाधान में जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़  सुभाष चंद्र गौड के नेतृत्व में आज संस्था की तरफ से महाराष्ट्र से सुरत  से दिल्ली आए हुए प्रवासी मजदूर जहां कोरंटीन हुए हैं वहां पर जा जा कर  सेनेटाइज कराया साथ ही सरकार के दिये गये निर्देशों का पालन करने की अपील की ‌और सोसल‌ डिस्टेंसिग का पालन करे मुंह पर मास्क लगाएं  पुलिस प्रशासन का  सहयोग करें  उनके कार्य में रुकावट ना बने  ज्यादातर घरों में समय बताएं  जरूरत की चीज बाजार से लें और तुरंत घर पर आएं भीड़ एकत्रित न करें  इन्हीं सब निर्देशों से  कोरोना जैसी भयंकर बीमारी  से बचा जा सकता है  आज के कार्य में संस्था के सदस्य अशोक कुमार सिंह कुं अखिलेश सिंह  पवन तिवारी अविनाश तिवारी उदयराज यादव मनोज कुमार शर्मा कुलदीप शर्मा  संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.