
RGANews
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन के लिए बडी़ खुशी की बात है कि उनको मिस यूनिवर्स बने 24 साल पूरे हो चुके हैं। महज 18 साल की उम्र में सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। इस मौके पर सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।
मिस यूनिवर्स बने 24 साल हुए पूरे
कानपुर। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी गई थीं। सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज पहने इस 21 मई को 24 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है 'मैं सिर्फ 18 साल की थी जब भारत ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था 21 मई, 1994 में। अब मैं 42 साल की हो चुकी हूं... मैं अभी भी 'मिस' हूं 'यूनिवर्स' । तब से लेकर आज तक कुछ नहीं बदला सिर्फ साल ही बदले। थैंकयू सभी को कार्ड्स, लेटर्स और गिफ्ट्स के लिए।' इस तरह पोस्ट कर सुष्मिता सेन ने अपने मिस यूनिवर्स बनने के 24 साल पूरे होने पर खुशी जताई।
इस मौके पर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
इस मौके पर सुष्मिता सेन मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटियों के साथ स्पॉट की गईं। वो अपनी बेटी अलीशा के साथ बडी़ बेटी रिनी को सी-ऑफ करने गई थीं। बता दें कि सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां गोद ली हुई हैं। अपनी बेटी रीना को सी-ऑफ करने से पहले सुष्मिता ने उसे गले से लगाया। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट पर रिनी पूरे टाइम मीडिया से बचती दिखीं। मालूम हो कि सुष्मिता सेन आखिरी बार बडे़ पर्दे पर 2010 में फिल्म नो प्रॉबलम में नजर आई थीं और खुलासा किया था कि खून से रिश्ते नहीं बनते। 42 की उम्र में भी हैं फिट
सुष्मिता सेन ने सिंगल मदर होने की ठानी और दो बेटियों को अडॉप्ट कर उनकी मां बन गईं। सुष्मिता सेन ने 18 साल में मिस यूनिवर्स बन भारत का नाम रोशन किया और फिर फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में साल 1996 में दस्तक दी। फिर एक के बाद एक कई फिल्में दीं। उन्हें स्क्रीन पर देखते देखते करीब 22 साल बीत गए। आज 42 साल की उम्र में सुष्मिता एक सफल मां हैं, सफल इंसान हैं और फिटनेस क्वीन भी हैं। सुष्मिता इस उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा एक्टिव रहती हैं। आज की महिलाओं के लिए सुष्मिता एक इंस्पिरेशन हैं।