RGA न्यूज़ लखनऊ समाचार संपादक
दोषियों पर कार्रवाई में सरकार कर रही ढील सरकार को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा। लखनऊ! सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ जिलाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल 'मार्शल भाई' ने सरकार से मांग की है कि लगातार हो रही साधुओं एवं ब्राह्मणों की हत्या हमारे सनातन धर्म की हत्या है। हत्यारों को कड़ी सजा फांसी मिले। सरकार साधुओं की सुरक्षा करे एवं साधुओं के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा व सीबीआई जांच कराएं। मथुरा,वृंदावन, काशी,अयोध्या,हरिद्वार जैसे स्थानों पर जो साधु संत हैं उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करे सरकार या साधुओं को भी आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराए जाएँ।
सनातन धर्म की रक्षा हमारे साधु-संत समाज से है।